logo

सुरक्षित तरीके से कार्य करना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए |

खरखौदा, सोनीपत (हरियाणा) स्थित निर्माणाधीन मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड औद्योगिक ईकाई के परियोजना कार्य में संलग्न अभियंताओं एवं परियोजना अधिकारियों सहित सभी ट्रेड के श्रमिकों द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (4मार्च) के बहुत उत्सुकता के साथ मनाया गया |
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लॉयड इंसुलेशन इंडिया लि. के परियोजना प्रबंधक श्री पसुधीर कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अपने कार्यस्थल पर कार्य को सुरक्षित तरीके से करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए |
एसजीएस के वरीय सुरक्षा अधिकारी श्री संजीव कुमार तथा लॉयड इंसुलेशन इंडिया लि. के सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव एवं दीपू गुप्ता ने भी सुरक्षा संबंधी विविध तरीकों को बताते हुए श्रमिकों एवं उनके पर्यवेक्षकों से यह अनुरोध किया कि वे अपने कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का अनदेखा नहीं करें | हम अपने कार्यस्थल पर सुरक्षित रहकर कार्य करते हुए "शून्य दुर्घटना " का स्थिति का निर्माण करेंगे तो निश्चय ही यह सबके लिए खुशहाली लायेगा |
संजीव कुमार ने अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के द्वारा निर्धारित "सुरक्षा दिवस" एवं "सुरक्षा जागरण सप्ताह" का आवश्यकता को स्पष्ट करते हुए बताया कि हम अपनी स्वयं का सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मानव समाज की अगली पीढ़ी की सुरक्षा को रेखांकित कर पर्यावरण सुरक्षा की प्राथमिकता को समझाते हुए कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में सुरक्षा के मानकों को सदैव तत्परता के साथ अपनाना चाहिए |
इस अवसर पर लॉयड इंसुलेशन इंडिया लि. के अधीन कार्यरत मुख्यसंवेदक श्री कर्ण सिंह व मनीष कुमार मिश्री भी उपस्थित रहे | परियोजना अभियंता श्री अवधेश कुमार सहित सहायक अभियंता सर्व श्री सर्वेश कुमार, निखिल कुशवाहा, सोहित कुमार, अाशीष मिश्रा, प्रभाकर पाल के अलावा पर्यवेक्षक सर्व श्री समता कुमार, मणि कुमार सिंह, विकास कुमार, रवीन्द्र साहनी, कुंजन साहनी, श्याम सुंदर यादव ने भी सुरक्षा संबंधित तथ्यों से श्रमिकों को अवगत कराया | अंत में सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव के धन्यवाद ज्ञापन तथा मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ |

94
1262 views